9 जनवरी को होने वाली SSC परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के पास लागू रहेगी निषेधाज्ञा

रांची- भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग (पू.क्षे.) कोलकाता द्वारा आयोजित Combined Higher Secondary Level (Tier-II) परीक्षा-2020 दिनांक 09 जनवरी 2022 को आयोजित की गई है। प्रथम पाली में परीक्षा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक 04 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है। जो निम्न है :- सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों, सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना।

किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।

• सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना। • सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना।

किसी प्रकार की बैठक या आम सभा का आयोजन करना।

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 09 जनवरी 2022 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *