राजद ने बीजेपी को सत्ता की भूखी पार्टी करार दिया

सरकार को बीजेपी की खुली चुनौती F.I.R. किया है तो गिरफ्तार करके दिखाएं हेमंत सरकार- दीपक प्रकाश

राजद ने बीजेपी को सत्ता की भूखी पार्टी करार दिया। संसदीय लोकतांत्रिक का हनन कर रही है भाजपा।

रांची- झारखंड में दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव बयानों की कटुता की हद से गुजरता हुआ अब एफआइआर तक पहुंच गया है।बीजेपी सत्ता से दूर जाने के चिंतन के उलट पुराने रौब में दिख रही है पेश है एक रिपोर्ट।

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा होने वाले उपचुनाव में बयानों की लड़ाई की सीमा लांघता हुआ अब कानून के दरवाजे तक पहुंच गया है।सत्ताधारी दल के नेताओं की ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर सरकार गिराने और साजिश रचने के आरोप में दुमका में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने एक बार फिर राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार में यदि दम है तो मुझे 24 घटे में गिरफ्तार करे।मैं सोमवार 10 बजे तक राँची में ही हूं। दीपक प्रकाश दावे के साथ फिर बात दोहरा रहे हैं कि झारखंड में जल्द से जल्द सरकार गिर जाएगी। आप भी सुनिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ओवरकॉन्फिडेंट वाला बयान।

इधर झारखंड सरकार के सहयोगी दल राजद ने दीपक प्रकाश के इस बयान को संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को हास परिहास का विषय वाला बयान करार दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अभी भी सत्ता कि भूख को दर्शाता है। करारी हार के बावजूद बीजेपी हार की समीक्षा करने के बजाए इस तरह की कुंठित बयानबाजी कर रही है जो संसदीय लोकतंत्र के परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *