दो सगे भाई साइबर ठग गिरफ़्तार

जामताड़ा- दो सगे भाई मिलकर कर रहे थे साइबर की ठगी। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहनेवाले सीआईएसएफ के हवलदार को लगाया था सवा चार लाख रुपये का चूना, लेकिन पुलिस की चुस्ती से दोनों हो गए हैं गिरफ्तार। कैलाश मंडल और शंकर मंडल नामक दोनों भाई करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव के रहनेवाले हैं। जामताड़ा पुलिस ने आज दोनों भाइयों को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तारी के क्रम में उसके पास से साढे 7 लाख रुपये नगद बरामद भी हुए हैं। इसके अलावा कई मोबाइल एंड्राइड फोन तथा एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल दोनों भाई मिलकर साइबर फ्रॉड का काम कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहनेवाले सीआईएसएफ हवलदार को इन दोनों ने निशाना बनाया और उन्हें बैंक मैनेजर होने का झांसा देकर उनसे बैंक डिटेल प्राप्त कर लिया और उनके अकाउंट से सवा 4 लाख रुपए गायब कर दिया। उक्त हवलदार ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी जिस पर वहां की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस से संपर्क साधा और इसके पश्चात जामताड़ा पुलिस हरकत में आई और यह बड़ी कार्रवाई हुई है। जामताड़ा के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में कई और अन्य लोग शामिल हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *