जब तक मोदी है आदिवासियों की जमीन सुरक्षित है- मोदी

देवघर- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के संताल में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और तिलका मांझी को जोहार कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के चुनाव के बाद ही कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। अब कांग्रेस के अंदर बैठकों का दौर जारी है कि कैसे नामदार को बचाया जाए और हार का ठीकरा किसी और के सिर फोड़ा जाए। वैसे कांग्रेस ने दो नाम खोज रखे हैं सैप पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर ताकि हार का ठीकरा नामदार के बजाय इन दोनों पर फोड़ा जा सके। कांग्रेस में नामदार के इशारे के बगैर कोई कुछ बोलता नहीं है। उनके इशारे पर ही गुरु ने जो हुआ सो हुआ वाला बयान दिया और दूसरे गुजरात चुनाव के समय भी हमें गाली देकर हिट विकेट होकर मैदान से बाहर थे। वे फिर मैदान में आ गए हैं। मुझे गाली दे रहे हैं। 23 के बाद ऐसे ही लोगों को कांग्रेस हार के लिए जिम्मेवार ठहराएगी।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को झारखंड के संताल की तीन लोकसभा सीट- गोड्डा, दुमका और राजमहल में वोटिंग है। प्रधानमंत्री ने इन तीनों लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को जनता से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमपर बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ का आशीर्वाद है। बाबाधाम के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। संताल के लिए केंद्र की भाजपा सरकार में किए गए कार्यों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पांच साल में क्या विकास हुआ सबको पता है। प्रधानमंत्री ने संताल में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और झामुमो को महामिलावट करार दिया। उन्होंने कहा किये लोग अफवाहों की राजनीति करते हैं। वोट के लिए किसी को भी ठग सकते हैं। जब तक मोदी है आदिवासियों की जमीन सुरक्षित है। अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के अलग राज्य और मंत्रालय बनवाया। मेरी सरकार ने वन-धन के लिए कानून बनाया है। पीएम किसान सम्मान से झारखंड के किसानों से दोगुना लाभ मिल रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 67 साल तक संताल विकास से उपेक्षित रहा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विकास शुरू हुआ। देवघर में एम्स, इंटरनेशनल हवाईअड्डा और दुमका में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, मंत्री राजपलिवार, मंत्री लुइस मरांडी,मंत्री रणधीर सिंह, सुनील सोरेन, हेमलाल मुर्मू, अनंत ओझा, निशिकांत दुबे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *